खेलपिथौरा

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल

पिथौरा। ग्राम अंसुला में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।प्रतियोगिता आयोजन समिति द्वारा बाजे गाजे के साथ फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।डॉ.सम्पत अग्रवाल ने टॉस कराते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये। तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किये।

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में आयोजकों एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा खेल से शरीर में स्फूर्ति बने रहने के साथ खेलों से धन, प्रसिद्धि एवं मान सम्मान मिलता है। हम सबको उस दिन का इन्तजार है जब हमारे बसना क्षेत्र के लड़के लड़कियां हर एक खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर हमारे क्षेत्र का मान बढ़ायेंगे और निश्चित ही यह दिन जल्द आयेगा। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अरविंद साहू, उप सरपंच प्रभुलाल निषाद, कुरेन्द्र कुमार साहू, भूतपूर्व सरपंच उत्तम पटेल, वन समिति अध्यक्ष विघ्नेश साहू, नीलांचल सेवा समिति सांकरा मण्डल प्रभारी सोनू छाबड़ा, सह सचिव प्रेम पटेल, जोन प्रभारी पिंटू प्रधान, खेल प्रभारी विनयमोहन बारीक, ग्राम प्रभारी व एम्पायर कौशिक साहू, एम्पायर गनपत डडसेना, एम्पायर ब्रजलाल चौहान, उत्तम निषाद, शिवप्रसाद, सोनू साहू, अंसुला कप्तान लक्ष्मीकांत साहू, उप कप्तान अजित साहू, मोतीलाल भोई, रेशमलाल निषाद सहित प्रेमी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button