
पिथौराविवाह कार्यक्रम
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल
पिथौरा.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में ग्राम सुखीपाली पहुंचकर श्री पोथिकराम साहू – श्रीमती कमला साहू के सुपुत्र “विजय” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुखमय जीवन की कामना की।
इस मौके जगेश्वर साहू ( दादा) पदुमलाल साहू (चाचा), मीना साहू(चाची), ग्राम गौटिया नवीन प्रधान, सरपंच सुधीर प्रधान, कोलता समाज सभापति विनोद बारीक, नीलांचल सेवा समिति सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान, पीआरओ विजय पटेल, ग्राम प्रभारी नयन प्रधान, खुशील साहू, नंदकुमार प्रधान, पीताम्बर साहू, रेशमलाल साहू व परिवारजन उपस्थित रहें।