खेलबसना

नीलांचल सेवा समिति : नई सोच,नई उम्मीद। नर सेवा नारायण सेवा। खेल खिलाड़ी जिंदाबाद। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने युवा खेल महोत्सव के आफिशियल टीम का किया सम्मान।

बसना। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया गया। जिसमें ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 अप्रैल शनिवार से 03 मई मंगलवार तक सिंघनपुर स्थित खेल मैदान में एवं रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन 07 मई सोमवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित किया गया।

युवा खेल महोत्सव का पुरुस्कार वितरण व समापन समारोह को बड़े ही भव्यता के साथ 10 मई को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया। इस भव्य युवा खेल महोत्सव के आयोजन में नीलांचल सेवा समिति के प्रमुख आफिशियल टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। आज नीलांचल भवन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आफिशियल टीम के सभी सदस्यों का शाल, श्रीफल व मोमेंटो से सम्मान किया। तथा आयोजन के लिए दिए गए योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद व शुभकामनाएं दिये।सम्मान समारोह सम्पन्न होने पश्चात नगर स्थित मंगल भवन में सायंकाल स्वरुचि भोज कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।

इस मौके पर सेवा निवृत्त खेल शिक्षक आर. एस. साहू सर, सेवा निवृत्त शिक्षक ध्रुव मलिक, सेवा निवृत्त शिक्षक विश्वनाथ प्रधान, राष्ट्रीय एम्पायर कबड्डी हेमंत बारीक,राष्ट्रीय एम्पायर मायाराम ध्रुव, महासमुंद जनपद सदस्य हेमंत डडसेना, आफिशियल गिरजाशंकर स्वर्णकार, मंजीत कनेर, संदेश सिदार, मुकेश साहू, केशव सेठ, कमल साहू, वरुण बाघ, रिकाश प्रधान, प्रेमचंद भोई, प्रमित साहू, नीलमणी प्रधान, सतीश प्रधान, बिहारी पटेल, अक्षय सिदार, शिव पटेल,ऋ जगदीश सामल, दिव्य किशोर बारीक, खीरसागर कैवर्त्य, प्रफुल्ल बारीक, खितीपति साहू, रमाकांत ध्रुव, शंकर पटेल, आज्ञाराम ठाकुर, टीकाराम दास, विनय राणा, लोकनाथ साव, झनक कश्यप, नित्यानंद, अचिनदास, सादराम, कौशिक सेठ, लकेश्वर प्रधान, रामकुमार स्वर्णकार, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल सेवा समिति पदाधिकारी मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, संयोजक निर्मलदास, विक्की सलुजा, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, डेनियल पीटर, संतोष मांझी, उत्तर पटेल, उपेन्द्र साव, सोनू छाबड़ा, रसिक प्रधान, हरजिंदर सिंह, खोलबाबाहरा निराला, वीरेंद्र प्रधान, संतलाल नायक, चमरा स्वर्णकार, कमलध्वज पटेल, किरण पटेल, मुकेश प्रधान, महेन्द्र प्रधान,प्रमोद प्रधान, बालमुकुंद साहू, कन्हैया प्रधान,भोज कुमार साव, शिशुपाल प्रधान, ब्रजेन्द्र प्रधान, जतिन ठक्कर,टीकेश्वर सिदार, विजय चौधरी, योगेश साव, किशोर कानूनगो, उमाचरण कोसरिया, सचिन रोहिल्ला, शोभाराम बरिहा, जगतराम प्रधान,परसुराम कन्नौजे, रामेश्वर दास, लक्ष्मी दीप, मीरा साव, मंजूलतादास व नीलांचल सेवा समिति सदस्यगण उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button