
अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन नामयज्ञ पूर्णाहुति में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, पूजा अर्चना कर क्षेत्र की विकास व खुशहाली की कामना की।
पिथौरा। बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर एवं बल्दीडीह के अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन नामयज्ञ के द्वितीय दिवस पूर्णाहुति बैठकी में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर गाँव एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि, विकास और खुशहाली की कामना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हरे कृष्ण हरे राम का महामंत्र मन की शक्ति को बढाने में मदद करता है। ध्यान लगाने व जाप के लिए यह सबसे उच्च कोटि मंत्रों में से एक मंत्र है। इस मंत्र के जाप से जीवन में सुख, शांति, धन और एकाग्रता की प्राप्ति होती है। हरे राम हरे कृष्ण का जाप से परम आनंद की अनुभूति होती है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम नारायणपुर में भूषण पण्डा, ब्रजलाल केंवट, उसत भोई, माधव यादव, सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सेक्टर प्रभारी मुकेश प्रधान, ठण्डाराम केंवट, प्रदीप पटेल, समुवेल ताण्डी तथा ग्राम बल्दीडीह में महाराज अंतर्यामी दास, यजमान सच्चिदानंद साहू, अनिता साहू, सरपंच यशोदा सिन्हा, पूर्व सरपंच लिलेश्वरी निषाद, ग्राम प्रमुख गजेंद्र ठाकुर, सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, जसपाल सिंह, महेश सिन्हा, रुखमन डडसेना, गणेश राव, संतराम निषाद, गौतम मेहेर, मेघनाथ यादव, शांति पटेल, त्रिवेणी यादव, सन्यासी यादव, मोहित साहू, चैतराम बरिहा, रमेश साहू, सत्या मलिक, बनमाली भोई, गीता साहू, अंतरा भोई, पायल निषाद सहित ग्रामीणजनों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।