
बसना
भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने श्री श्याम ट्रेडर्स का किया उद्घाटन
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक,नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने नगरवासी श्री कान्हा अग्रवाल के नये प्रतिष्ठान श्री श्याम ट्रेडर्स ( पी.पी.रोड,एचडीएफसी बैंक के सामने) का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं पुजा-अर्चना कर फीता काटकर नये प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया एवं प्रसाद व मिठाई वितरण किया गया।
इस अवसर पर पवन अग्रवाल, रामा अग्रवाल (सरेकेला वाले), विपिन बिहारी देवता, अतिन्द्र अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास वधवा,सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा, पत्रकार लोकनाथ खुंटे व मातृशक्ति सहित नगरवासी उपस्थित रहे।