
बसना
मिलाराबाद : वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल आज वैवाहिक कार्यक्रम में ग्राम मिलाराबाद (पैराडीह) निवासी श्री पवित्र कर जी के सुपौत्री व नित्यानंद की सुपुत्री रामेश्वरी के विवाह समारोह में शामिल होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बिजराभाटा सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर कुमार पटेल, रिटायर्ड सैनिक अश्विनी प्रधान समेत परिवारजन उपस्थित थे।