
सतनामी समाज सम्मेलन में 150 लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता, विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा में हुए शामिल
बसना। लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने का क्रम लगातार जारी है। गुरुवार को बसना में आयोजित सतनामी समाज सम्मेलन में लगभग 500 लोग शामिल हुए। जिसमें नगर पंचायत बसना के तीन बार के पार्षद एवं वर्तमान में एल्डरमैन रमेश सूर्या, पार्षद गौतम धृतलहरें एवं पूर्व पार्षद राकेश भारती सहित बसना विधानसभा के 150 लोगों ने भाजपा की रीति नीति व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशहित व दुर दृष्टि सोच एवं स्थानीय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को भाजपा गमछा पहनाकर पार्टी में सदस्यता दिलाये।
सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते मोदी सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बताये और कहा कि लगातार भाजपा परिवार में लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो रहे हैं इससे ये साबित होता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिये है। भाजपा में छोटे बड़े का भेद भाव नहीं होता, इसमें हर कार्यकर्ता अपने आप में भाजपा परिवार का प्रमुख सदस्य होता है,सम्मेलन में शामिल सभी 500 लोगों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “अबकी बार 400 पार” को पूरा करने के साथ छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर नरेन्द्र मोदी के झोली में डालने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सतनामी समाज के प्रतिष्ठित संत लाभोदास,संत ऋतु, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी विकास बघेल, विधायक जनसंपर्क कार्यालय पिथौरा प्रभारी छबिलाल रात्रे, अभय धृतलहरें, लोकनाथ खुंटे खोलबाहरा निराला, धनुष लहरे, चंद्रभान खुटे, गुन प्रसाद धृतलहरे, बोधन बघेल, खमेश्वर रात्रे, गोपाल सत्यवंशी, समाज के पदाधिकारीगण,महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।