
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा के सांकरा मण्डल में किया जनसंपर्क… भाजपा नेता सतपाल सिंह छाबड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द साहू समेत समाज प्रमुख नीलांचल रत्न से हुए सम्मानित।
पिथौरा। मोदी सरकार के कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ( Dr. Sampat Agrawal) जन-जन तक पहुंचाने के कार्यो में लगें है। इसके लिए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा जनसपंर्क अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जानकारी देते कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को सीधे मिल रहा है। योजनाओं का नाम गिनाते भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी, जन ओषधि केंद्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भरतनेट, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,सॉयल हेल्थ कार्ड तथा अन्य कई योजनाओं को लागू कर मोदी सरकार द्वारा जनकल्याण के कार्यो सीधे जनता तक पहुचाने का कार्य किया गया है।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सांकरा मण्डल के ग्राम लोहरीनडोंगरी, उतेकेल, पिपरौद, सानटेमरी एवं सांकरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन सम्पर्क यात्रा चलाया।
इस दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी ग्रामों में छात्र छात्राओं, बुजुर्ग महिला व पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रमुखों, माता बहनों एवं ग्रामीण जनों को शाल श्रीफल से सम्मानित एवं खिलाड़ीयो को क्रिकेट किट प्रदान करते उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनीं और निराकरण के समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि श्री सतपाल सिंह छाबड़ा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविन्द साहू, पूर्व मण्डी सदस्य एवं अग्रवाल समाज संरक्षक श्री कैलाश अग्रवाल, भाजपा शक्ति केन्द्र प्रभारी उद्धव खम्हारी, सांकरा मण्डल किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्री गोपी खम्हारी, साहू समाज प्रमुख श्री कलपराम साहू, ब्राम्हण समाज प्रमुख श्री बलराम पाणीग्रही, कुम्हार समाज प्रमुख भोलानाथ राणा, आदिवासी समाज प्रमुख विद्याधर जगत समेत समाज प्रमुखों का शाल श्रीफल व महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की चित्र भेंट करते नीलांचल रत्न से सम्मानित किया।
इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ अमित अग्रवाल, रसिक प्रधान, सोनू छाबड़ा, दिव्य कुमार भोई, मुकेश प्रधान, विजय चौधरी,कमलेश डडसेना, जयपाल राणा, रामनाथ राणा, रफीक खतरी, कृष्ण कुमार शुक्ला, रोहिताश अग्रवाल, रामदास, महेश दास, धनपति विशाल, मायादेवी सिंग, सूर्यभानू बारिक, सच्चिदानंद पाणीग्रही, नंदराम चौधरी, नंदलाल प्रधान, चंद्रभानू सोनी, नीलाम्बर पटेल, गाड़ाराय राणा, परसराम राणा, उद्धव साव, चमरु राम साहू, विजय पटेल,राकेश दास सहित सभी ग्रामों के बूथ कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।