
T20 के 5 भारतीय बल्लेबाज जिनसे डरते हैं वेस्टइंडीज के गेंदबाज
आइए जानते हैं उन 5 भारतीय बल्लेबाजों को जो क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट T20में वेस्टइंडीज की धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते हैं जिनसे वेस्टइंडीज के गेंदबाज भी डरते हैं। इस सूची में पहले स्थान पर है ऋषभ पंत जिन्होंने T20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्ही के धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाया है। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 मैचों में 137 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे स्थान पर है जिन्होंने 3 T20 मैच में 141.77 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में नंबर 3 में SKY के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 3 T20 मैच में 111 रन बनाए हैं जिनका स्ट्राइक रेट 168.18 रहा। इस सूची में नंबर 4 पर आते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 T20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 106 रन बनाए हैं। लिस्ट में 5 स्थान पर है दिनेश कार्तिक जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 T20 मैच में उसी धरती पर बल्लेबाजी करते 157.37 स्ट्राइक रेट के साथ 96 रन बनाए हैं।