
विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल। क्षेत्रवासियों के सुख और शांति की कामना की।
बसना। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल सोमवार को विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ग्राम पर्रापाट, धनापाली, जोगीपाली,भुलका, पठियापाली, बसना नगर, सलपपानी,आमापाली, बरोली, केंवटापाली, अरेकेल, बसना नगर (राज मिस्त्री संघ),एवं नौगड़ी में निर्माण एवं सृृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की तथा क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृृद्धि की प्रार्थना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में समस्त क्षेत्रवासियों को श्री विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी के उत्कृष्ट कार्यों एवं मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन कर छत्तीसगढ़ को विकास की पटरी पर लाने की बात कही। इस दौरान जनता जनार्दन का भरपूर समर्थन मिला।
इस अवसर पर “ग्राम पर्रापाट में” जुजेष्ठी यादव, गोपाल नेटी, गोपनाथ जगत, उपेन्द्र साव,राजेन्द्र यादव, विनय राणा,हेमलाल जगत, प्रभुलाल जगत, विजय जगत, सरजु निषाद, चित्रसेन यादव,शिव जगत, कैलाश दास, लक्ष्मण दास, शांतिलाल जगत, नमन जगत, “ग्राम धनापाली में” कमलध्वज पटेल, कुंजबिहारी पटेल, मनीष राणा,लव कुमार, सोहन चौहान,डोला पटेल, गिरिराज बंछोर, सुरेश तरिहा, मनबोध रात्रे, विद्याधर जगत, मनोहर भोई, अजय भोई,मनोज राणा,सोमेश नायक, प्रवीण पटेल,तोष सिदार, लक्ष्मी प्रसाद, “ग्राम जोगीपाली में” छबिलाल पटेल,महेश पटेल, अशोक पटेल, ठाकुर पटेल,अनिल कुमार, तोपसिंग पटेल,रुद्र पटेल, मुरित पटेल, परमानंद पटेल, प्रदीप पटेल, उमेश पटेल, खीरसागर पटेल, अभिमन्यु मानिकपुरी, सुरेश भोई, श्यामलाल नाग, “ग्राम भुलका में” अशोक नायक, चरणदास, लम्बोदर यादव, घनश्याम पटेल, संजू नायक, महेश पटेल, श्यामदास मानिकपुरी, कौशल नायक, “ग्राम पठियापाली में” सरपंच त्रिलोचन भोई,धनीराम साहू, दुखीश्याम,पहाड़ सिंह जगत,कमलेश साहू, संजय नायक, तरुण भोई, खिरोद साहू, जीतेश नायक, नरेश भोई, खिरोद प्रधान, नीलेश साहू, कमल यादव,भरत यादव, भरत साहू, प्रकाश साहू,रवि भोई, “बसना नगर में” राजीव शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, हेमलाल डड़सेना, योगेश दुबे, मनोज अग्रवाल,शदाब खान, मनीष सागर, संतोष सुंदरियां, नवीन महाराज, सलीम खान, प्रहलाद देवांगन, हितेश देवांगन, राजू सांई, डायमंड यादव,विजय यादव, शिवम दुबे,राहुल सांई, “ग्राम सलपपानी में” दुर्गा प्रसाद दुबे, त्रिलोचन साव, भुवनेश्वर साव, प्रमोद साव, विनोद साव, भारत साहू, मुकेश साहू, बुदेसन साव,गुनुदास वैष्णव,वेणुधर वैष्णव, ओमकार वैष्णव, गिरधर वैष्णव,किर्तन वैष्णव, महेन्द्र प्रधान, हरजिंदर सिंह, योगेश साव,”ग्राम आमापाली में” राजेश साव, शिवदास,शशि साव, अनिल षड़ंगी, अमृत दास, राजू साव, “ग्राम बरोली में” हीरालाल पटेल, पुनीत बढ़ाई, युगल पटेल, कमलेश साव, विकास साव, प्रताप रुद्र साहू, देवानंद साव, सुरेन्द्र साव, भोजकुमार साव, निर्मल सिदार, अक्तिराम पटेल, तीजराम पटेल, भुपेंद्र पटेल, संतराम चौहान, रुपेन्द्र दास, आशाराम पटेल, अनादि सेतु पटेल, “ग्राम केंवटापाली में” कार्तिक राम, कैलाश चौहान, पुनीत साव, पुरुषोत्तम यादव, वीरेंद्र चौहान, जीतेन्द्र चौहान, नीलमणि नंद,रविलाल चौहान, मनोज साव, खीरसागर यादव, लोकनाथ साव, उत्तर चौहान, कपिलास, जीतेन्द्र यादव, सागर, भगतराम चौहान, “ग्राम अरेकेल में” संतलाल यादव, कैलाश चौहान, थानसिंह सिदार,निरंजन यादव,अजय यादव, महेन्द्र यादव, रवि यादव, मोहन साव, उपेन्द्र बारीक, जय यादव, कैलाश सिदार,भरत यादव, शोभाराम, “बसना नगर (राज मिस्त्री संघ) में” जितेन्द्र निषाद,सेटठू बंजारा, संजय तायल, राकेश बंजारा, संतराम भारद्वाज, ओंकार निषाद, सुरेश साव, पीयर सिंह,उदय पटेल, गुड्डू सिदार,भोला डड़सेना, कैलाश राणा, राधे बंजारा, ललित निषाद, भीमप्रसाद सोनी, सुरेन्द्र चौहान, “ग्राम नौगड़ी में” चंदन सिंह जगत, तेजराम भोई, रुपधर जगत, नीलाम्बर पटेल, मोहरसाय ओगरे, यशवंत जगत, रामकृष्ण पटेल, मेघनाथ बरिहा, पदमन चौहान, पवन डड़सेना, विद्याधर बरिहा, कल्याण जगत, रामरतन पटेल, गोवर्धन सिदार, मनोहर बरिहा, विनोद बरिहा, रामलाल पटेल, ठाकुर राम निषाद, बनमाली जगत,गदाधर पटेल, शिवप्रसाद जगत, परदेशी पटेल, दामोदर पसायत, भोला निषाद,आयोजक समिति पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहें।