
बसना
विश्व शांति महायज्ञ में शामिल हुए श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम छोटेडाभा में आलेख महिमा समिति द्वारा विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया।
जहां मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए।आयोजक समिति के द्वारा नीलांचल प्रतिनिधि का आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात नीलांचल प्रतिनिधि महायज्ञ में पूजा अर्चना किये व समस्त विश्व शांति की कामना की।
इस दौरान संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सहसेक्टर प्रभारी आकाश सिन्हा, ज़ोन प्रभारी बंटी सिंह, सरपंच राधेश्याम नाग, अध्यक्ष कुलधर साव, सचिव गोपाल साव, उपाध्यक्ष बीरेंद्र साव, जयलाल साव, प्रेम साव,पंच नीरु साव,मिनकेतन साव, रामनाथ व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।