
भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद डॉ.सम्पत पहुंचे गढ़फुलझर, रामचण्डी माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
बसना अंचल के ग्राम गढफुलझर के विश्व प्रसिद्ध श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी माता मंदिर में मंगलवार को बसना विधानसभा क्षेत्र (40) से प्रत्याशी लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी माता की दर्शन व पूजा अर्चना करते क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। भाजपा ने सोमवार शाम को ही उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। डॉ. सम्पत अग्रवाल अपने पुत्रों तथा हजारों समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे थे।भूतपूर्व सैनिक वेणुधर साहू ने कहा कि जब से मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने तब से पाकिस्तान हमारे देश पर बुरी नजर नहीं उठा पा रहा। ठीक उसी प्रकार हमारे डॉ.सम्पत अग्रवाल भैय्या जी के सामने बाहरी व्यक्ति टिक नहीं सकता,हमारा शोषण नहीं कर पाएगा।भाजपा उम्मीदवार डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में क्षेत्र की जनता जनार्दन, केंद्रीय टीम और छत्तीसगढ़ भाजपा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा परिवार है। अब हमारे क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को किसी और पर डिपेंड रहना नहीं पड़ेगा। बसना विधानसभा क्षेत्र हर एक क्षेत्रवासी अपने आप में सम्पूर्ण विकसित होगा। अब से लगातार बसना क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, संयोजक जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ व भाजपा नेता सोमनाथ पाण्डे, भाजपा नेता धनमाली साव, वेणुधर साहू, सुवर्धन प्रधान, सुषमा प्रधान, रसीक प्रधान, भरत सिंह ठाकुर, कमलचंद प्रधान, सुंदरमणी मिश्रा, संजय भोई, तरुण गडतिया, अरविंद मिश्रा, गौरचंद प्रधान, तेजन पटेल, त्रिलोचन भोई, रामचंद्र अग्रवाल,नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद किशन अग्रवाल, विकास वाधवा,जोगेंदर सिंह, गोविंद, निमित साव, लक्ष्मी नारायण आर्य, बंटी सिंह, हरजिंदर सिंह,सियाराम रणवीरा आदि मौजूद रहे।