
बरोली : मां दुर्गा पूजा की तैयारी तेज, मां के लिए सजने लगे पंडाल
बसना अंचल के ग्राम बरोली में मां दुर्गा पूजा (11वां वर्ष) की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मां दुर्गा पूजा समिति संरक्षक प्रहलाद साहू कमलेश साव,दुर्गा समिति अध्यक्ष विजय साव ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्र आरंभ होने जा रहा है। पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह व्याप्त है। मूर्तिकारों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण कार्य में दिन रात तन मन से लगे हुए हैं। हमारे ग्राम बरोली में भव्य पण्डाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसे पूरी तरह से आकार देने व सजाने में सभी समिति सदस्यों सहित ग्रामीण जन अपना अपना समय दान कर रहे हैं।
मां दुर्गा समिति के संरक्षक श्रीमती मालती कमलेश साव (सरपंच),श्रीमती प्रेमबाई नरेश साव (जनपद सदस्य), प्रहलाद साहू, सुरेन्द्र साव,भावेश साव (गुरूजी), कैलाश साव (सचिव),डॉ. जयकिशन कौशिक तथा अध्यक्ष विजय भूषण साव, उपाध्यक्ष देवानंद साव (उपसरपंच), सचिव प्रताप रुद्र साहू, कोषाध्यक्ष गिरीश गजेन्द्र,सहनीलाल साव , मीडिया प्रभारी राजेंद्र साहू,टकेश्वर साव, मुकेश साव,उमेश साव के रूप में अपनी दायित्व को पूरा करते सेवाएं देंगे।