
बसना
विवाह कार्यक्रम में खवासपाली पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि नीलांचल सेक्टर धनापाली सह प्रभारी मोहित पटेल वैवाहिक कार्यक्रम में खवासपाली पहुंचकर पिताम्बर साहू की सुपुत्री”ज्योति साहू” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान साहू परिवार के परिजन उपस्थित रहे।