
जीवनदास, भारतअंचल,7354223749
बसना (महासमुंद)//बसना विधानसभा के ग्राम नवागांव (सलडीह) में जय बजरंग दल द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। आयोजक समिति ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
श्री अग्रवाल ने कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को जोश के साथ होश में रहकर खेलने की बात कही और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरास्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए शुभकामनाएं दी।
गांव-गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बेहतर तरीके से हो इसलिए श्री सम्पत अग्रवाल ने मेट प्रदाय किया था। जिसका लाभ बसना अंचल के कबड्डी के खिलाड़ी उठा रहे है।
उक्त प्रतियोगिता रामचंद्र अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत, संतोष मांझी सेक्टर प्रभारी सल्डीह, मुकुंद पटेल सरपंच नवागांव, पूर्णचंद बुड़ेक, बृजेन्द्र प्रधान, हरजिंदर सिंह सेक्टर प्रभारी गढ़फुलझर, रोहित बुड़ेक उपसरपंच प्रतिनिधि, जगदीश मांझी ग्राम प्रमुख, हरिहर साहू आयोजक समिति अध्यक्ष, महिपाल वर्गे उपाध्यक्ष, कमल साहू मंच संचालक, उपेश बरिहा कप्तान गढ़फुलझर, तुषार भोई कप्तान छिबर्रा, योगेश भोई अंपायर, कौशिक सेठ अंपायर, कमल जीत सिदार अंपायर, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।