
विश्व सिकल सेल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल
बसना। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो हर साल करीब 3 लाख से अधिक बच्चे हीमोग्लोबिन रोग के गंभीर रूपों के साथ पैदा होते हैं, जिसमें थैलेसीमिया और सिकल सेल बीमारी शामिल है। सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक विकार है जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं हंसिया के आकार में परिवर्तित हो जाती हैं। जिससे स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है और रक्त प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है। हर साल दुनियाभर में 19 जून को अंतर्राष्ट्रीय सिकल सेल दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर विश्व सिकल सेल दिवस पर छत्तीसगढ़ में सिकल सेल जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित सिकल सेल जागरूकता शिविर कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल शामिल हुए। उपस्थित जनों ने उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को कार्ड वितरण करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सिकल सेल रोग, इसके उपचार के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा विश्व भर में इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त करने में सार्थक भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ नारायण साहू बीएमओ, डॉ दयानंद होता पीजीएमओ, डॉ संगीता पटेल डेंटिस्ट, डॉ डोलचंद नायक बीपीएम, पार्षद शीत गुप्ता, डेनियल पीटर, महेन्द्र सिंह अरोरा,स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि भावेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,राधेश्याम नायक,सिद्धार्थ नायक, खीरसागर चौहान, कृष नंदे, योगेन्द्र साहू, जयंत नायक सहित नगरवासी मौजूद थे।