
रामचरित्र मानस देती है व्यावहारिक जीवन की शिक्षा -डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा अंचल अंतर्गत प्रायः प्रायः सभी गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पैंता में राम चरित मानस,चारभांठा एवं बम्हनी में अष्टप्रहरी नामयज्ञ का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल होकर प्रभू श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की एवं ग्रामवासियों को वस्त्र परिधान से सम्मानित किया।डा.सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीरामचरितमानस व्यक्ति के जीवन में व्यवहार कैसा हो, यह सिखाती है। परिवार मित्र और सगे संबंधियों के प्रति एक दूसरे की क्या जवाबदारी है यह भी हमें रामकथा से सीखने को मिलता है।श्रीरामजी के जीवन की लीलाएं हमारे लिए खास महत्त्व इसलिए भी रखती हैं, क्योंकि उनसे हमारी संस्कृति और लोक व्यवहार जुड़ा हुआ है। महापुरुषों की लीलाएं अलौकिक होती हैं और उनसे प्रत्येक मानव को कुछ सीखने को मिलता है। इन लीलाओं को बाह्य इंद्रियों से नहीं देखा जा सकता। प्रभु की दिव्य लीलाओं को हम अपने घट में भी देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए दिव्य चक्षु की आवश्यकता है।
नीलांचल सेवा समिति की जनसेवा के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के साथ क्षेत्रवासियों की खुशहाली एवं अच्छी स्वास्थ्य के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं खेल कुद को बढ़ावा देने प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा कार्यों का लाभ ले।
इस दौरान बिजराभांठा सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, पथरला सह प्रभारी अजय प्रधान, कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया, सांकरा सह प्रभारी विजय चौधरी,बिजराभांठा सह प्रभारी टीकेश्वर सिदार, सरपंच उमेश प्रधान, मनोज बारीक, चक्रधर महाराज, ग्राम गौटिया लोहित प्रधान, लेखनी कुमार, किशोर प्रधान, वेद प्रकाश तिवारी, उमाशंकर तिवारी, नृपति,ब्रह्मा लाल चौधरी, भगत राम चौधरी, कुंजमन नायक, गोपाल नायक संतोष पटेल, जगेश्वर चौधरी, लकेश्वर चौधरी, मनबोध यादव, गिरधारी लाल नायक, राम सिंग, दिनेश यादव, प्रदीप सिदार, हरप्रसाद चौधरी, राधेश्याम, महेंद्र चौधरी, कुमार सिंग, सुरेश पटेल, दयानिधि चौधरी, नंदलाल सिदार, प्रदीप साहू,लव कुमार, कुंज बिहारी भोई, गौतम सतपति, पुरुषोत्तम बारिक, इंद्रजीत प्रधान, प्यारी बारीक, साधु राम प्रधान, पिंटू प्रधान, शंकर प्रधान, दिनेश प्रधान, हरिचरण प्रधान, बोध कुमार प्रधान, रमाकांत कर, भूपेंद्र साहू, एन एल भोई, धोबाई दीप, संकर्षण पंडा, निरंजन यादव, थबीर बारीक, मिनकेतन प्रधान,बुधमन प्रधान, धनुर्जय प्रधान, नरसिंग बरिहा, अंतरिक्ष प्रधान, पितांबर प्रधान, शिवदयाल बारीक, जगदीश साहू, विनोद प्रधान, छोटे लाल चंद्रवंशी, कैलाश प्रधान, दलगजन प्रधान, तरुणी प्रधान, नयन प्रधान वकील नाग, रविंद्र बारीक, गोपाल पटेल सहित ग्राम वासियों क्षेत्र वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।