
भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश : श्री सम्पत अग्रवाल, कथा व्यास पं. देवराज मिश्रा जी का साल-श्रीफल से स्वागत कर आशीर्वाद लिया
बसना (महासमुंद)//बसना विधानसभा के ग्राम देवरी (पिलवापाली) में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। कथा के पांचवे दिन नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत श्री सम्पत अग्रवाल श्रवण करने पहुँचे। श्री अग्रवाल ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है। जैसे आग सब कुछ जला कर राख कर देती है वैसे ही भागवत कथा के श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है।इस अवसर पर पुजारी पं. अच्युतानंद सतपथी, पुरंदर साव ग्राम प्रमुख, हरजिंदर सिंह (हरजू) सेक्टर प्रभारी गढ़फुलझर, मोहित पटेल सह प्रभारी धानापाली, मीरा साव महिला संयोजक गढ़फुलझर, सह प्रभारी लोकनाथ साव, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।