बसना

स्थानीय संघ स्काउट एवं गाइड्स संघ बसना का निर्वाचन निर्विरोध हुआ सम्पन्न शीत गुप्ता अध्यक्ष एवं राजेश वाधवा, मोहित पटेल,कामेश बंजारा, मंजीत कौर,डॉ.अरुणा अग्रवाल, लोचना गजेन्द्र उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए

बसना।भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला महासमुन्द स्थानीय संघ बसना का निर्वाचन 2024 जिला कार्यालय निर्देशानुसार जिला पर्यवेक्षक रामकुमार नायक, श्रीमती सुकांती नायक के उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी विवेकानन्द दास,सहायक निर्वाचन अधिकारी गजानन्द भोई एवं अनिल सिंह साव के द्वारा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया गया,जिसमें अध्यक्ष शीत गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश वाधवा, मोहित पटेल,कामेश बंजारा,श्रीमती मंजीत कौर,डॉ.अरुणा अग्रवाल, श्रीमती लोचना गजेन्द्र का नाम घोषित गया। इसके साथ ही अध्यक्ष शीत गुप्ता द्वारा स्थानीय संघ परिषद की गठन की गई। भारतीय स्काउट एवं गाइड संघ बसना के परिषद् एवं कार्यकारिणी का गठन में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल संरक्षक के रुप में,पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट जे.आर.डहरिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना,पदेन सहायक जिला आयुक्त गाइड मनीषा ध्रुव, मुख्यालय आयुक्त के रूप में बद्री विशाल जोल्हे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना, सचिव विवेकानन्द दास,सहसचिव गजानंद भोई, संयुक्त सचिव सुश्री अन्नपूर्णा बुड़ेक, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह साव, सह कोषाध्यक्ष वारिश कुमार, आजीवन सदस्य प्रतिनिधि आनंद राम मदनानी,जशवंत सिंह सलूजा, रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव, हरजिंदर सिंह, श्रीमती रितु श्रीवास्तव,रजिंदर छाबड़ा, श्रीमती श्वेता अग्रवाल,सीमा जायसवाल, जिला स्काउट प्रतिनिधि के रूप में गिरीश गजेन्द्र,गजेन्द्र नायक, प्रेमचन्द साव, जिला गाइडर प्रतिनिधि के रूप में सुश्री ईश्वरी पोर्रे,रमाकांति दास,उर्मिला मिश्रा,एएलटी गिरीश कुमार पाढ़ी,प्रीएएलटी विवेकानंद दास, पूर्णानन्द मिश्रा,एच डब्ल्यू बी गाइड सविता सुमन मुन्ना,कुसुम कोटक, उर्वशी नेताम,एच डब्ल्यू बी स्काउट डिजेन्द्र कुर्रे, गोकुल नायक, नंदकुमार ध्रुव,विजय सिंह राजपूत,हरिराम साव, सालिकराम टण्डन एवं शंकर सिदार, मनीराम पटेल का चयन किया गया।इस अवसर पर शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए विकास खंड स्रोत समन्वयक बसना पूर्णानन्द मिश्रा ने स्काउट एवं गाइड के विभिन्न गतिविधियों से छात्र -छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया और स्थानीय संघ को बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु विभिन्न तैयारी करने के लिए प्रेरित किया गया। सचिव विवेकानन्द दास द्वारा स्काउट एवं गाइड के उद्देश्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया।स्काउटिंग गतिविधियों में भाग लेने से युवा लोगों में आत्मविश्वास,रचनात्मकता और समस्या-समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित कर सकते हैं,जो जीवन के सभी क्षेत्रों में उपयोगी साबित होते हैं।निर्वाचित अध्यक्ष शीत गुप्ता ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर कार्य करने की बात करते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड्स से युवाओं को कई तरह के लाभ जिनमें व्यक्तित्व विकास,नेतृत्व विकास, सामुदायिक सेवा,आउटडोर शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता है। कोषाध्यक्ष अनिल सिंह साव ने कहा कि समाज सेवा में योगदान देने के लिए स्काउटिंग महत्वपूर्ण होता है।स्काउटिंग से व्यक्तित्व का विकास कर अच्छा नागरिक और सफल व्यक्ति बन सकते हैं। जिला पर्यवेक्षक रामकुमार नायक एवं श्रीमती सुकांती नायक द्वारा भी स्काउटिंग के बारे में जानकारी दिया गया।निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button