
बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया रक्तदान
बसना,17 दिसंबर 2024/छत्तीसगढ़ सरकार गठन होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज सुबह 10:00 बजे से 4:00 के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन रखी गई। जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने भगवान धन्वंतरी जी की पूजा अर्चना करते हुए शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश सिन्हा, पार्षद शीत गुप्ता, बीएमओ डॉक्टर नारायण साहू, आरएचओ धर्मेंद्र कर, डॉ. निलय कर, फार्मासिस्ट खीरसागर नायक एवं जिला अस्पताल टीम से डॉ. पूर्णचंद विशाल की मौजूदगी में 20 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करते हुए रक्तदाताओं को बीएमओ डॉक्टर नारायण साहू के द्वारा प्रमाण पत्र भी दी गई। प्रमाण पत्र पाकर रक्तदाताओं के चेहरे में खुशी झलक रही थी। संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज रक्तदान करके बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं, कि हम भी किसी के काम आ रहे हैं। इस अवसर पर डॉ.नारायण साहू ने बताया कि अब बसना का सरकारी अस्पताल बहुत ही सुविधायुक्त हो चुका है। आज रक्तदान महा शिविर के शुभ अवसर पर विधायक दल के द्वारा ब्लड स्टोरेज यूनिट का भी उद्घाटन की गई। जिसे सुचारू रूप से संचालन करने हेतु सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने जिम्मेदारी उठाया। आप सभी को पता है कि सभी दान से ज्यादा महत्वपूर्ण दान रक्तदान है।
शिविर का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्वास्थ्य स्टाफ द्वारा किया गया, जिन्होंने इस रक्तदान अभियान को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान के लाभ और प्रक्रिया के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी, जिससे अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित हुए। इस दौरान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह और जोश देखने को मिला।