
दसवीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी प्रश्न पत्र से, भटगांव नगर पंचायत में 4 मार्च को होगा सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में 4 मार्च को होगा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन, छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश
दसवीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी प्रश्न पत्र से
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 मार्च 2025/दसवीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत सोमवार को हिंदी प्रश्न पत्र से की गई। इसमें 8186 कुल विद्यार्थी में से 7824 उपस्थित और 362 अनुपस्थित थे। इस बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित है। जिले में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे सभी वार्षिक परीक्षा के दौरान उस क्षेत्र में लाउडस्पीकर डीजे आदि बजाने पर कोई भी व्यक्ति 112 कॉल कर शोरगुल बंद करवा सकता है ताकि परीक्षार्थी शांति और एकाग्र मन से परीक्षा दे सके।
भटगांव नगर पंचायत में 4 मार्च को होगा सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन
छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 55 के तहत नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों के प्रथम सम्मेलन और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने तहसीलदार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। इस सम्मेलन के आयोजन के लिए जिले के 6 नगर पंचायत में तिथि निर्धारित किया गया है, जिसके आधार पर भटगांव में 4 मार्च को, सरसीवां में 5 मार्च को, सरिया और पवनी में 6 मार्च को, बरमकेला और बिलाईगढ़ में 7 मार्च को होगा।
जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में 4 मार्च को होगा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के धारा 25 के तहत जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ वर्षा बंसल को पीठासीन अधिकारी और सीईओ बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सभाकक्ष में 4 मार्च को 11 बजे से निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश
100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट
छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।
नई परंपरा की शुरुआत
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।