
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शोक कार्यक्रम में हुए शामिल, स्व. श्रीमती गोपिका साहू एवं स्व.श्रीमती रमेश साहू को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
बसना. नीलांचल सेवा समिति बंसुला सेक्टर के ग्राम रसोड़ा निवासी श्रीमती गोपिका साहू एवं कुरचण्डी सेक्टर ग्राम परसकोल निवासी श्रीमती रमेश साहू का आकस्मिक निधन हो गया। जहां शोकाकुल परिवार से मिलने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं शोक प्रकट करते परिजनो को साल-श्रीफल भेंट किये।
इस दौरान रोहित कुमार, मोक्ष साहू, नीलांचल संयोजक हरजींदर सिंह हरजू,महेंद्र प्रधान, बसंत बारिक, रासबिहारी साहू, गोकुल प्रधान, गोवर्धन प्रधान, गोविंद प्रधान, मकरध्वज प्रधान, अक्षय साहू, परमानंद साहू,सच्चिदानंद साहू, एसएन प्रधान, स्वरूप प्रधान, मनोरंजन प्रधान, सुकलाल साहू, सुरेंद्र, नंदकुमार,रजनु, सौरभ, प्रकाश, ऋषिकेश, लक्ष्मीकांत सुफलानंद सहित परिवार के परिजन उपस्थित थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
नीलांचल सेवा समिति कुरचण्डी सेक्टर के ग्राम परसकोल में नीलांचल कार्यकर्ताओं सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किये जा रहे जनसेवा कार्यो पर विशेष चर्चा किया गया. इस दौरान नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर संयोजक हरजींदर सिंह हरजू, महेंद्र प्रधान, रमेश साहू, सुभाष बारिक, दिलीप भोई, रेशमलाल भोई, विरेंद्र भोई, फागुलाल पोर्ते, रजनीकांत भोई, प्रकाश बारिक, सिंधुसुता बारिक, गायत्री बारिक उपस्थित रहें.