बसना

बसना विधानसभा हुआ तिरंगामय, नीलांचल सेवा समिति ने निकाली विशाल तिरंगा बाइक रैली,

बसना/देश की आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के तहत देश में विभिन्न संगठनों व सरकार के विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर देश में घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी बीच नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली गई और लोगों को देश की आजादी का 75 वें वर्ष को जश्न के साथ घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा के साथ मनाने के लिए जागरूक किया गया.

यह विशाल तिरंगा बाइक रैली हजारों बाइक एवं दो हजार से भी अधिक नीलांचल सदस्यों के साथ दोपहर 2:00 बजे नगर स्थित मंगल भवन से शुरू होकर नीलांचल सेवा समिति कार्यालय होते हुए, शहीद वीर नारायण सिंह चौक, जनपद चौक, बंसुला डीपा, बंसुला नीलांचल सेवा समिति सेक्टर कार्यालय से पुनः शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते हुए सरायपाली चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग होकर भगतदेवरी से सांकरा पहुंची एवं वापस भगतदेवरी होते हुए मंगल भवन पर समाप्त हुई.

इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह चौक में उपस्थित समस्त लोगों को संबोधित किया एवं सभी ने सावधान की मुद्रा में राष्ट्रगान गाकर वीर जवानों को नमन किया व भारत माता के जयकारा लगाये तथा सेक्टर बंसुला,भगतदेवरी एवं सांकरा के पदाधिकारियों ,सदस्यों ने अपने अपने सेक्टर कार्यालय के सामने एवं नगरवासी ने आतिशबाजी कर पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आह्वान है हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा उसी के तहत नीलांचल सेवा समिति के द्वारा बाइक रैली निकाली गई, हमें अपने वीर जवानों को नमन है, इस बाइक रैली के माध्यम से सभी को संदेश है की एकता और भाईचारे से हमें अपने क्षेत्र का विकास, तरक्की करना है।
इस विशाल तिरंगा बाइक रैली में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल, पार्षद किशन अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा, सोनू छाबड़ा, उत्तर पटेल,शिवकिशोर साहू, हरजिंदर सिंह हरजू, चमरा स्वर्णकार, उपेन्द्र साव, किरण पटेल, वीरेंद्र प्रधान, मोहित पटेल, जसवीर सिंह राजू, विकास वाधवा, आकाश सिन्हा,रवि चौहान, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल,लखन परमार, डेनियल पीटर,जितेंद्र सिंह बंटी, शिशुपाल प्रधान, अजय प्रधान, किशोर कानूनगो, गोपाल गढतिया,ललित साहू, टिकेश्वर सिदार,लोकनाथ साव, ओमप्रकाश सेठ, विजय चौधरी सहित हजारों की संख्या में नीलांचल सेवा समिति के सदस्य एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button