
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जेरभरन (परसवनी) में हरि संकीर्तन नाम यज्ञ का आयोजन, नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना (महासमुंद)// बसना विधानसभा के ग्राम जेरभरन (परसवनी) में हरि संकीर्तन नाम यज्ञ में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी नीलांचल सदस्यों के साथ शामिल हुए। ग्राम के मुख्य द्वार से कीर्तन पार्टी के साथ आयोजन समिति ने पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। ग्रामवासियों एवं कीर्तन मंडली को संबोधित करते हुए कहा बसना में एक साथ हरे राम, हरे कृष्ण की गूंज पूरे विश्व मे गूँजी और बसना का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाले सभी कीर्तन पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए पुनः सम्मान किये जाने की बात कही गई।इस अवसर पर श्री पुरन्दर पंडा महाराज जी, परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, अश्विनी प्रधान, देवराज बरिहा उप सरपंच प्रतिनिधि इंद्रजीत बीसी, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, देवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, बसना शहर सह प्रभारी आकाश सिन्हा, परसवानी सह प्रभारी कलम साहू, साकरा सह प्रभारी कमलेश डड़सेना, सेक्टर सचिव अरुण स्वर्णकार, कुबेर बारीक चिंतामणि चौधरी, दीनदयाल बारीक, अमर सिंग भोई समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।