
डांसकला को निखारने का उत्तम मंच है डीजे डांस प्रतियोगिता : डॉ.सम्पत अग्रवाल,गौरा गौरी पूजन कर अंचलवासियों की सुख समृद्धि की कामना की.
बसना.नगर पंचायत बसना वार्ड क्रमांक 10 में गौरा गौरी पूजन उत्सव के उपलक्ष्य में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया व प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक पुरस्कार रखे गए, जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.यहाँ उन्होंने गौरा-गौरी की विधिवत पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की तथा डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।।इस दौरान नगरवासियों एवं कार्यक्रम आयोजकों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं साथ में सभी अतिथियों का पुष्पहार अंगवस्त्र श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को दीपावली एवं गौरा गौरी पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने उद्बोधन में कहा कि डांस करने वाले कलाकारों का अपनी कला को दिखाने का सर्वोत्तम मंच डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसमे डांस दिखाने का अवसर मिलता है, सामूहिक, एकल, युगल नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर स्थान अर्जित करते हैं, वास्तविक में इन कलाकारों का सर्वश्रेष्ठ इनाम दर्शक दीर्घा द्वारा मिले उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट है जो कलाकारों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहित करती है।डीजे की धुन में पैर थीरकने लग जाते हैं, और कलाकारों का सुंदर प्रस्तुति मन मोह लेती है,डॉ.सम्पत अग्रवाल ने प्रतिभागियों की कला की सराहना किए।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा,सोनू छाबड़ा,शिवकिशोर साहू, विजय पटेल,पार्षद महेन्दर सिंग, अभिमन्यु जायसवाल, मधु नायक, सुरेश नायक, चैनीसिंग यादव, गणेशराम नायक, शुकलाल नायक, अमरूद नायक, बलदेव मिश्रा, कवलसिंग नायक, अकरम खान, आजूराम नायक, लक्क्षी नायक, साधु नायक, राकेश डडसेना, राजेश नायक, धीरेन्द्र नायक, शंकर नायक, वीरेन्द्र नायक, रवि नायक, राहुल नायक, टीके नायक सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम का आनंद लेने नगरवासी उपस्थित रहे।