
बसना
विवाह समारोह में ठाकुरपाली पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)//बसना विधानसभा के ग्राम ठाकुरपाली निवासी श्री प्रमोद कुमार के सुपुत्री व नीलांचल सेवा समिति की सदस्य अंजली कुमार के विवाह समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने गृह ग्राम पहुंचकर विवाह की बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित किया।
इस अवसर पर गढ़फुलझर सह प्रभारी व कार्यालय प्रभारी लोकनाथ साव, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, श्रीमती कावेरी चौधरी, रेणुका, जुगेस्वर समेत नीलांचल सदस्य व परिवारजन उपस्थित थे।