
अंचल के ‘खेल-खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने’ नीलांचल संकल्पित है : श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)// जय हिंद क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब सलडीह के तत्वधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल शामिल हुए। आयोजक समिति ने पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। खिलाडियों खेल भावना से खेलने की बात कहते हुए नीलांचल के उपलब्धि एवं कार्यों को बताया एवं अपने उद्बोधन में कहा की नीलांचल खिलाड़ियों के प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ड्यूज बॉल से खेलकर कैरियर तलाश करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त टीम के खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।उक्त प्रतियोगिता में संतोष मांझी सेक्टर प्रभारी सलडीह, प्रमोद प्रधान सेक्टर प्रभारी परसवानी, श्वेत कुमार प्रधान सरपंच सलडीह, किरण पटेल सेक्टर प्रभारी भगतदेवरी, कामेश बंजारा सेक्टर प्रभारी बसना, बजेंद्र प्रधान सह प्रभारी सलडीह, कमल साहू सह प्रभारी परसवानी, आकाश सिन्हा सह प्रभारी बसना, कमल प्रधान ग्राम प्रमुख सलडीह, अनुराम प्रधान आयोजक, लक्ष्मी नारायण सिदार, घनश्याम नायक कप्तान सलडीह, सुशील धुबल उप कप्तान समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।