
बसना
शोक कार्यक्रम में बड़ेडाभा पहुँचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल,स्व. श्री बलराम पटेल को दी श्रद्धांजलि
बसना (महासमुंद)// शासकीय कन्या विद्यालय बसना के सेवानिवृत प्राचार्य श्री बलराम पटेल जी का आकस्मिक निधन हो गया। शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी गृह निवास बड़ेडाभा पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, ईश्वर से उन्हें इस दुःख की घड़ी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। स्वर्गीय पटेल जी के सुपुत्र वीरेंद्र पटेल को साल-श्रीफल भेंट कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गढ़फुलझर सेक्टर प्रभारी खोलबहारा निराला, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, सह प्रभारी लोकनाथ साव, भोलसिंग सिदार, अमृत चौधरी, विवेक दास समेत परिवाजन उपस्थित रहे।