
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म नीलांचल के संस्थापक श्री संपत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों को निशुल्क दिखाया जा रहा है
बसना ( महासमुंद)//हमारे भारत के पुराने इतिहास के पन्नों में ऐसे बहुत से दर्दनाक घटनाएं हैं जिसने इंसानियत और समाज को ना सिर्फ संसार को शर्मसार किया है, बल्कि एक ऐसा जख्म दिया है जिसके निशान आज भी मौजूद है, आज से कई साल पहले कश्मीर से अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का दुर्दशा एक ऐसी ही सच्चाई है जिसे”द कश्मीर फाइल्स”(सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंक शुरू होने के दौरान मुसलमानों द्वारा कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अन्याय, नरसंहार) में दिखाया गया है।यह फिल्म रिलीज हो गई है जिसे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना के पूर्व अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल जी के द्वारा बसना के सिटी सिनेमा में निशुल्क प्रसारण करा कर समस्त क्षेत्रवासियों को निशुल्क में दिखाया जा रहा है।
जिसे 16 मार्च 2022 को शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक व रात्रि 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक तथा 17 मार्च 2022 को दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक, शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक व रात्रि 9:00 से रात्रि 12:00 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।