
बसना
आशीर्वाद समारोह में जेवरा पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल आशीर्वाद समारोह में ग्राम जेवरा पहुंचकर नीलांचल सेवा समिति के सक्रिय, कर्मठ एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता “लखेराम बंजारा एवं ललिता बंजारा” को नव दांपत्य जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं सुख-समृद्धि , खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर संतोष बंजारा (पिताजी), शांति बंजारा ( माताजी), नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, गढफुलझर सोसाइटी अध्यक्ष शिवकिशोर साहू, कुरचुण्डी सेक्टर प्रभारी भोजकुमार साव, बुचुल साव, महेंद्र साव, दिलीप साव, महेत्तर बंजारा,अंतु बंजारा, नुरो बंजारा, जोगेराम बंजारा, मंजू बंजारा, हेमी बंजारा सहित परिजन मौजूद रहें।