
भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए किसान नेता अशवंत तुषार साहू, ग्रामीणो ने आतिशबाजी व पुष्पहार से की भव्य स्वागत
महासमुंद(छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांपा में भव्य रुप से भक्त माता कर्मा की जयंती का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप किसान नेता अशवंत तुषार साहू सम्मिलित हो कर भक्त माता कर्मा के भंडारा में प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया ।उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी लोगों को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने माता कर्मा के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल ना किया जा सके। माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे।तुषार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस समारोह का आयोजन साहू समाज द्वारा किया जाता है, लेकिन गांव के सभी समाज के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। छत्तीसगढ़ में जयंती समारोह के दौरान गांवों में कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकालने की भी परंपरा है। इसके माध्यम से भक्त माता कर्मा, भगवान श्रीकृष्ण और बलभद्र का स्मरण करते हैं। भगवान जगन्नाथ के भोग के रूप में खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया जाता है। तुषार ने कहा कि संगठन और समर्पण में शक्ति होती है, हमें भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलते हुए समाज को जोड़ने और समाज में कटुता को दूर कर सामाजिक समरसता और भाई चारे के लिए काम करना है।
मौके पर पुनीत राम साहू ,नरेंद्र साहू, शत्रुघ्न साहू ,बलदाऊ साहू ,पूनम साहू ,ईश्वर साहू ,युवराज साहू ,दौलत साहू ,केशव साहू ,देवेंद्र साहू ,मुकेश साहू ,सुशील साहू, व अधिक संख्या में ग्रामीण जन व सामाजिक बंधु नारीशक्ति उपस्थित रहे।