
प्रत्येक गांवों में नीलांचल के जनसेवा कार्यों की हो रही चर्चा, जनसंपर्क टीम ग्रामवासियों से मिले।
पिथौरा,17 जून 2022/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिलवापाली एवं कौड़ियां में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एवं जनसेवा कार्यों पर चर्चा किया गया।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा, विजय पटेल, लोकनाथ खुंटे, उद्धव पटेल, राजेश कुमार चक्रधारी के साथ ग्राम पिलवापाली में मोहनलाल, मनोज पटेल, भागीरथी यादव, अमित साहू, तेज कुमार यादव, हेमंत बरिहा, किशन यादव, राजू साहू, सुबेरसन, सोनसाय, जीवन,विद्याचरण, गोवर्धन, पद्मावती, रत्ना, कल्पना फुलबाई, लखन, नोहर साहू, बसंत किशोर साहू, खिमोदनी, सुमित्रा,भानुमोती एवं ग्राम कौड़ियां में खेमराज ठाकुर, सेवक, रवि,कन्हैया, साखाराम, ब्रह्मा, सादराम,सादेबु, कन्हैया, संतराम, लक्ष्मण, बजरंग, सुरेश अग्रवाल,कमला, राधा,उलासो, मिलवंती, पुष्पा,खुलेश्वरी, मंजू, कलेंद्री, केवरा, अहिल्या, अमेरिका,सगुना,चंपी, अंजू, अवधराम, मनोहर, जमुना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी बैठक में शामिल हुए।