
बसना
नीलांचल सेक्टर सांकरा प्रभारी सोनू छाबड़ा ने जोड़ें 2000 नीलांचल सदस्य
बसना (महासमुंद)//
नीलांचल सेक्टर सांकरा प्रभारी सोनू छाबड़ा नीलांचल मुख्यालय बसना पहुंचकर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल से मुलाकात कर 2000 नीलांचल सदस्य लोगों की सदस्यता बुक जमा की।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल मीडिया सलाहकार प्रकाश सिन्हा,पीआरओ अश्वनी प्रधान, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा,खिलेश बरिहा उपस्थित रहे।