
डॉ.सम्पत अग्रवाल 24 नवम्बर को बसना, पिथौरा के मितानिन बहनों का करेंगे सम्मान
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम 24 नवम्बर गुरुवार को पिथौरा के मितानिन बहनों के लिए पिथौरा नगर स्थित श्री गुरु तेगबहादुर धर्मशाला में सुबह 9:00 बजे एवं बसना के मितानिन बहनों के लिए नगर स्थित मंगल भवन में दोपहर 2:00 बजे आयोजित किया जा रहा है. जिसमें डॉ.सम्पत अग्रवाल मितानिन बहनों का सम्मान करेंगे.
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा की मितानिन बहनों के परिश्रम से स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा है. पोषण, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के क्षेत्र में मितानिन बहनें अनेकों जनहित काम कर रहे हैं। वे हमारे क्षेत्र का गौरव हैं।अत: मितानिन बहनों का सम्मान करना नीलांचल सेवा समिति की प्राथमिकता है.