
नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल ने कहा बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य और चेहरे पर मुस्कान नवयुग निर्माण का आधार है, नीलांचल एवं पेटल्स हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क दो दिवसीय बच्चों की जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन
बसना (छत्तीसगढ़)// नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री संपत अग्रवाल एवं पेटल्स हॉस्पिटल रायपुर के तत्वधान में शुन्य से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क दो दिवसीय बच्चों की जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में बच्चों के वृद्धि और विकास की समस्या, बच्चों के पेट में लीवर संबंधी समस्या, किसी भी ऑपरेशन के लिए परामर्श, बच्चों के किडनी रोग हेतु परामर्श, सिकल व रक्त हेतु विशेषज्ञों से मिलें।
निशुल्क बच्चों के जांच चिकित्सा शिविर में डॉ. पूजा धुप्पड़ (एम.डी., डी.एन.बी), डॉ. अरुण कुमार (डी.सी.एच.), डॉ. कुलदीपक वर्मा (एम.बी.बी.एस., डी.सी.एच.),डॉ. रिमझिम श्रीवास्तव (पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएन्टेरोलाजिस्ट बच्चों के पेट एवं लिवर विशेषज्ञ), डॉ गौरव खारया(सीनियर कंसलटेंट पीडियाट्रिक हेमे. ओन्को एंड इम्मयू) विशेषज्ञ उपस्थित रहकर अपनी सेवा देंगे।
इस जन सेवा कार्य के लिए नीलांचल सेवा समिति की तरफ से नीलांचल सहायता केंद्र संपर्क सूत्र जारी किया गया है:-
(1)शीत गुप्ता-9893323348, (2)जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा-9685701009 / 9342257225
(3)अश्वनी प्रधान-9478666787
बसना:
(1)कामेश बंजारा-7999740671
(2)विकास वाधवा-9993146769
(3)आकाश सिन्हा-8319947867
(4)खिलेश बरिहा-9131727403
पिथौरा:
(1) विक्की सलूजा-9993861161
(2) जतिन ठक्कर-7415526582
(3) कोमल मोहंती-7000080794
(4) लक्ष्मी द्वीप-9165728874
अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रथम दिवस दिनांक 16 अप्रैल 2022 मंगल भवन बसना, द्वितीय दिवस दिनांक 17 अप्रैल 2022 टाउन हॉल पिथौरा में आयोजित किया जाएगा।
निशुल्क दो दिवसीय बच्चों की जांच चिकित्सा शिविर सेवा उपरोक्त जगहों में सुबह प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा।
इस निशुल्क बच्चों की जांच चिकित्सा शिविर सेवा का लाभ प्रत्येक व्यक्ति ले सकता है परंतु नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों को पंजीयन में प्राथमिकता रहेगी।