
मां विंध्यगिरीवासिनी के दर्शन के लिए रामपुर पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल, मां जगतजननी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की सुखमय जीवन की कामना की..!
पिथौरा (छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के रामपुर (किशनपुर) के मां आदिशक्ति विंध्यगिरीवासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्र महापर्व में कलश स्थापना,नौ कन्या भोज, कलश विसर्जन, महाप्रसाद का आयोजन रखा गया।
जहां मातारानी से आशीर्वाद लेने के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल माता दरबार पहुंचे।
सर्वप्रथम मंदिर समिति व क्षेत्रवासियों के द्वारा पुष्पहार, वस्त्र परिधान व श्रीफल से श्री अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने मातारानी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद लिए तथा आम जनमानस को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति की जनसेवा कार्यों (जैसे ब्लड डोनेट शिविर, निशुल्क नेत्र जांच शिविर, कोरोना महामारी में आम जनमानस की सहयोग एवं घर-घर जाकर संपर्क करने, नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, 18 नीलांचल सेक्टरों में शुद्ध ठंडा जल का प्याउ घर, आगामी तिथि 16 अप्रैल बसना व 17 अप्रैल पिथौरा में लगने वाले बच्चों की निशुल्क जांच शिविर आदि) के बारे में उपस्थित वरिष्ठजन व क्षेत्रवासियों को बताये व उन्होंने आगे कहा की जनसेवा कार्यों को देखते हुए जगन्नाथ पुरी मंदिर समिति की तरफ से नीलांचल सेवा समिति को श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र आशीर्वाद के रूप में प्रदान किया गया है, जो अभी नीलांचल भवन बसना में विराजित है जिसे आप आम जनमानस दर्शन कर जगन्नाथ महाप्रभु का आशीर्वाद ले सकते हैं, तथा प्रत्येक व्यक्ति नीलांचल सेवा समिति में जुड़कर हर एक कार्यक्षेत्र में लाभ लेवें।इस पावन अवसर पर नीलांचल सेक्टर किशनपुर प्रभारी सतीश प्रधान, पिथौरा सेक्टर प्रभारी सतप्रीत सिंह सलूजा, सह प्रभारी जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती,मंदिर पुजारी गजानन बरिहा, परशुराम बरिहा, गोपाल बरिहा, विशेषर, जनक, शोभाराम, दुर्योधन, शत्रुघ्न, चेतन, राम बिहारी प्रधान, मोहन प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, जगत प्रधान, हेमंत प्रधान, मुकुंद यादव, रामकृष्ण, तरुण सोनी ने मां जगजननी की पूजा अर्चना की।