
खाटूश्याम धाम से पधारे महाराज श्याम सिंह चौहान मंत्री का नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने किया आत्मीय स्वागत, नीलांचल भवन पहुंचकर नंदीघोष रथ चक्र का किया दर्शन
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल एवं नीलांचल सदस्यों के द्वारा खाटूश्याम धाम से पधारे प्रमुख ट्रस्टी परम पूज्य श्री श्याम सिंह चौहान महाराज जी(मंत्री) का पिथौरा, सांकरा और बसना के शहीद वीरनारायण सिंह चौक में ज़ोरदार आतिशबाजी, पुष्पाहार व वस्त्र परिधान से स्वागत किया गया।तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने नीलांचल भवन में स्थापित श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र की जानकारी दी तो महाराजजी नीलांचल भवन पहुंचकर रथ चक्र का दर्शन कर पूजा-अर्चना किया।
इस दौरान प्रसिद्ध श्याम भजन गायक श्री शीतल पांडे जी, नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, विधिक सलाहकार एवं पार्षद शीत गुप्ता, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी विकास वाधवा,आकाश सिन्हा,हरजिंदर सिंह हरजू, जितेंद्र सिंह बंटी, रितेश अग्रवाल,सुशील अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,छोटू अग्रवाल,सुमित अग्रवाल, पीआरओ अश्वनी कुमार,नील कुमार पटेल, हेमलाल भोई, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा व समस्त नीलांचल परिवार उपस्थित रहे।