
बसना
जोगीदादर:साधु संतों से आशीर्वाद लिये नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम जोगीदादर में संत कबीर साहेब जी की दुर्लभ सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके सात्त्विक चौका आरती में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल होकर संत कबीर जी का आशीर्वाद प्राप्त किए।इस दौरान नीलांचल सेक्टर पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल, संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, बसना सह प्रभारी आकाश सिन्हा,पिरदा सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान, लखन मुनि, सोहन साहेब, मुन्ना दीवान, एचडी साहू, दिलचंद, दूजराम,जयंती अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव,अभय घृतलहरे,संकल्प दास, ऋषिकेशन दास,डॉ आदित्य, मलिन दास,तीरथ कुमारी, सखाराम चौधरी,जूषल चौधरी, गजेंद्र,वृंदाप्रसाद,नित्यानंद, घासीराम,मिथलेश,चुन्नीलाल पटेल,लोमस, श्याम सुंदर पटेल,जगदीश दास,शोभीदास , ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।