
बसना
आशीर्वाद समारोह में रसोड़ा पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम (आशीर्वाद समारोह) में ग्राम रसोड़ा पहुंचकर कुबेर बरिहा के सुपुत्र “गोपाल बरिहा” पुत्रवधू “आशा बरिहा”को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, बसंत बारिक, देवेंद्र साहू, लोकनाथ मेहेब,डोलामणी मेहेब,पीआरओ अश्वनी प्रधान, खिलेश बरिहा व बरिहा परिवार के परिजन उपस्थित थे।