
बसना
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब प्रकाश पुरब मनाने विशेष बैठक में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साला प्रकाश पूरब की पावन अवसर पर 13 अप्रैल को सुबह रायपुर से संदेश यात्रा निकाली गई जिनके स्वागत बसना नगर में 17 अप्रैल को होना है, इस संबंध में विशेष बैठक का आयोजन गुरुद्वारा साहिब में किया गया जिसमें सभी समाज एवं समिति के वरिष्ठजन उपस्थित रहकर बैठक को संपन्न किये। संदेश यात्रा के स्वागत वंदन अभिनंदन समारोह के इस विशेष बैठक में संस्थापक नीलांचल सेवा समिति एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
इस दौरान मोहम्मद इलियास, असलम खान, बहाद्दर भाई, दिनेश डडसेना, गजेंद्र साहू, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, मलकीत सिंह जटाल, गिरधारी नोताणी, संगीत सलूजा समेत समाज प्रमुख वरिष्ठजन उपस्थित थे।