
गढ़फुलझर: नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने नलकूप खनन कराने की घोषणा की, नवनिर्माण मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति स्थापना किया गया
बसना(छत्तीसगढ़)// गढ़फुलझर के धान संग्रहण केंद्र में हेमाल संघ के द्वारा भव्य मंदिर बनाकर पूरे विधि विधान से संकट मोचन हनुमानजी की मूर्ति स्थापना किया गया।
इस पावन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल धान संग्रहण केंद्र पहुंचकर श्री हनुमानजी की पूजा अर्चना किये व आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों की स्वस्थ, सुखमय जीवन की कामना की।जनमानस को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्यो के बारें में बताया एवं 16 अप्रैल को मंगल भवन में आयोजित बच्चों के निशुल्क जांच शिविर में पहुंचकर लाभ लेने को कहा।
भीषण गर्मी में पानी की समस्या को देखते हेमाल संघ की मांग पर श्री अग्रवाल ने मंदिर प्रांगण में नलकूप खनन कराने का घोषणा किया। जिससे उपस्थित समस्त लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई।
इस दौरान गढ़फुलझर सेक्टर प्रभारी खोलबहरा निराला, संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, सह प्रभारी लोकनाथ साव, जितेंद्र सिंह बंटी, देवाशीष डडसेना, महेंद्र प्रधान, नरेंद्र साहू, पुरंदर पुरोहित (महाराज जी), परेश बरिहा, जयंती बरिहा, संतराम निर्मलकर, शकुंतला निर्मलकर, मोहित बरिहा, डोलामणी प्रधान, जयकुमार बुडेक, अनंतराम सहित समस्त हेमाल संघ के सदस्य, नीलांचल के वरिष्ठ सदस्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।