
नीलांचल सेवा समिति जनसंपर्क अधिकारियों ने लगातार तीन गांव में ली बैठक, ग्रामीण समस्या एवं नीलांचल के जनसेवा कार्यों पर किया गया चर्चा
पिथौरा(छत्तीसगढ़)/नीलांचल सेवा समिती के जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, लोकनाथ खुंटे,उद्धव पटेल,विजय पटेल, नीलांचल पिरदा सेक्टर सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान ने ग्राम रजपालपुर, रजपालपुर (धनाडीपा) एवं दुरूगपाली के ग्रामवासियों से विशेष बैठक आयोजित कर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा किए जा रहे जनहित कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर,रक्तदान शिविर का आयोजन इत्यादि जनसेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान रजपालपुर में जोन प्रभारी शंभूलाल नायक, लखन निषाद, खिरोबाई निषाद, धनाराम निषाद, नरेंद्र साव, जय किशन बाग, नारायण बरिहा, तेजराम, सुभाष साव, भूषण लाल कश्यप, सौरभ नायक रजपालपुर (धनाडीपा) में ग्राम प्रभारी त्रिलोचन साव, पूरनलाल, निराकार, केकती, विद्या, कपूर चंद, बुधवारु, रविशंकर साव, मोहनलाल साव, सुंदरमोती, शोभाबाई, हेमंत, समिष्ठा, रजनी, जय किशन बाग दुरुगपाली (तुकड़ा) में जोन प्रभारी महेंद्र साव, ग्राम प्रभारी हेतराम भगत, खगेश्वर पटेल, डालेश्वर डढसेना, गयाराम साव, गुलाब पटेल, दिलीप यादव, सखाराम पटेल, दयाराम पटेल, जनक राम डडसेना, मीन केतन पटेल, राजकुमार, खेमसाय, हेमरतन राजकुमार,शत्रुघ्न सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।