
नीलांचल एवं पेटल्स हॉस्पिटल के तत्वाधान में बच्चों का निशुल्क जांच शिविर, नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने किया शुभारंभ, शिविर में दिल्ली के डॉक्टर गौरव खारया ने किया बच्चों की जांच
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति एवं पेटल्स हॉस्पिटल के तत्वाधान में 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन मंगल भवन में आयोजित किया जा रहा है।
सर्वप्रथम नीलांचल संस्थापक ने पेटल्स हॉस्पिटल रायपुर के पूरे टीम का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पाहार से स्वागत किया।तत्पश्चात नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल व पेटल्स हॉस्पिटल के टीम के द्वारा जगन्नाथ महाप्रभु की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, सोनू छाबड़ा, हरजिंदर सिंह हरजू, किरण पटेल, कामेश बंजारा, कमलेश डडसेना, आकाश सिन्हा, पी आर ओ अश्वनी प्रधान, लोकनाथ साव, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पांडे, खिलेश बरिहा, उपेंद्र प्रधान व समस्त नीलांचल सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, नीलांचल सदस्य,पेटल्स हॉस्पिटल टीम व क्षेत्रवासी शामिल हुए।