
गुरु तेग बहादुर साहिब की संदेश यात्रा का नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने किया स्वागत
बसना(छत्तीसगढ़)// श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400 साला प्रकाश पूरब शताब्दी वर्ष का संदेश यात्रा रायपुर से पिथौरा होते हुए बसना पहुंचा।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने संदेश यात्रा का नीलांचल भवन के सामने भव्य स्वागत किया तथा यात्रा में शामिल समस्त वरिष्टजनों को शीतल पेय(लस्सी) पिलाया।
एवं नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु साहिब जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया जहां गुरुद्वारा समिति के तरफ से श्री अग्रवाल को श्रीफल, वस्त्र परिधान व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, शीत गुप्ता, विकास वाधवा,सोनू छाबड़ा, प्रकाश सिन्हा,आकाश सिन्हा, कामेश बंजारा,नीलांचल सेक्टर प्रभारी,सह प्रभारी,नीलांचल सदस्य एवं समस्त बसना क्षेत्रवासी शामिल हुए।