
हरे राम हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के जाप से जीवन में खुशहाली आती है-डॉ.सम्पत अग्रवाल, अष्टप्रहरी नामयज्ञ में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की
बसना(छत्तीसगढ़)// बसना अंचल के ग्राम कोलिहा देवरी में अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल पहुंचकर श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी का विधिवत पूजा अर्चना की तथा ग्रामवासियों की खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा अष्टप्रहरी नामयज्ञ में जो हम हरे राम हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का जाप करते हैं वह कोई साधारण जाप नहीं बल्कि कलयुग का महामंत्र है, जिसके जपने मात्र से जिंदगी के सारे दुख दर्द खत्म हो जाते हैं एवं जिंदगी में खुशहाली आती है। डॉ. सम्पत अग्रवाल ने आगे नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि के बारे में बताते हुए अपने एवं अपने परिवार की स्वस्थ जिंदगी के लिए नीलांचल की अधिक से अधिक सदस्यता लेकर लाभ लेने एवं स्वस्थ रहने की बात कही।
इस दौरान ग्राम गौटिया जगदीश सिदार, डोलामणी होता महाराज, तुलाराम बारिक, भक्तचरण दास, गढ़फुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह,बसना सह प्रभारी विकास वाधवा, गढ़फुलझर कार्यालय प्रभारी रुद्र भोई,सुभाष प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, तरुणी यादव, कुंजराम बरिहा, रमेश साहू,दुबराज बरिहा, प्रमोद प्रधान, राकेश नाग, टीकेलाल प्रधान, दक्ष प्रधान, नरेंद्र भोई, श्रीराम साहू, विश्वमित्र साहू,कीर्तन प्रेमी सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।