
बसना
दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, स्व. प्रहलाद जगत को दी श्रद्धाजंलि
बसना(छत्तीसगढ़)//कुरचुण्डी निवासी एवं वरिष्ठ नागरिक स्व. प्रहलाद जगत का निधन हो गया था।
जिनके दशगात्र कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि सेक्टर प्रभारी भोज कुमार साव, महेंद्र साव,लोकनाथ साव, लोकनाथ खुंटे,विजय पटेल, उद्धव पटेल गृह निवास पहुंचकर स्व.प्रहलाद जगत को श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा परिजन को श्रीफल व वस्त्र परिधान भेंट किये।
इस दौरान नीलांचल सदस्य व शोकाकुल परिवार के परिजन उपस्थित थे।