
पिथौरा. ग्राम पथरला में अनुराग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजकों ने फुलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए। जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। और अपने खुद के दम पर अपना एक पहचान बनाएं। प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए मेरा हमेशा सहयोग रहेगा। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में फरवरी मार्च में पिथौरा, सांकरा,गढफुलझर, पिरदा एवं बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर सरपंच सौदामिनी प्रधान, ग्राम गौटीया कौशिक प्रधान, ग्राम प्रमुख गुलाबचंद प्रधान, संजय प्रधान, हेमकुमार गढतिया, सेक्टर प्रभारी बिरेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अजय प्रधान, राष्ट्रीय एम्पायर हेमंत बारीक, खीरसागर कैवर्त, उमाशंकर साहू, राजकुमार भोई, नीलमणी प्रधान, ओमप्रकाश साहू, किर्तन साहू, रोहित प्रधान, शिशुपाल प्रधान, विपिन प्रधान, हेमसागर प्रधान, नित्यानंद प्रधान, उमाकांत प्रधान, डोलामणी प्रधान, अलेख प्रधान, त्रिलोचन पाण्डेय, दिनेश कुमार साहू, आनंद बिलास प्रधान, हृदयानंद प्रधान, बसंत साहू, ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शकगण व खिलाड़ी गण उपस्थित थे।