
बसना
बड़ेडाभा: श्रीमद्भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//ग्राम बड़ेडाभा निवासी सुधीर नाग के द्वारा श्री हरि श्रीमद्भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।जहां नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल प्रभु श्रीहरि कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए।
आयोजक के सपरिवार द्वारा श्री अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री अग्रवाल ने श्रीहरि की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए व समस्त क्षेत्रवासी एवं नाग परिवार की सुखमय व समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना की। इस दौरान नीलांचल संयोजक हरजिंदर सिंह हरजु,सह प्रभारी लोकनाथ साव, जनसंपर्क अधिकारी लोकनाथ खुंटे, गोपीकेश्वरी देवी, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम नाग, पूर्व सरपंच चैतराम पटेल, भूषण पटेल, सुंदर लाल पटेल, बसंत चौहान, रोहित पटेल, गौरी शंकर पटेल समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।