
श्री सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल सदस्य को भेजा रायपुर, हाई बीपी शुगर व लीवर का होगा इलाज
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति द्वारा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर लोगों का जांच किया जाता है एवं अस्वस्थ लोगों को रायपुर भेजकर विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज कराकर सकुशल गृह निवास पहुंचाया जाता है।आज नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा पिथौरा वार्ड क्रमांक 13 निवासी कीर्तनबाई श्रीवास/सुखीराम श्रीवास (51 वर्ष) को बीपी शुगर हाई एवं लीवर इन्फेक्शन के निशुल्क उपचार के लिए नीलांचल एंबुलेंस सेवा से बालाजी अस्पताल रायपुर भेजा गया। जहां विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाएगा।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर पिथौरा प्रभारी विक्की सलुजा,सह प्रभारी जतिन ठक्कर, वरिष्ठ सदस्य सतीश शर्मा, प्रतीक बोस,राकेश मरावी,कुलदीप सिंह, योगेश यादव उपस्थित थे।