
पिथौरा
मोहगांव: विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि विवाह कार्यक्रम में मोहगांव पहुंचकर कामदेव कर की सुपुत्री “राखी(वृंदावती)“को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर भगतदेवरी प्रभारी किरण पटेल, बलदेव मिश्रा, चक्रधर कर, रोहित प्रधान, योगेश बढ़ाई, शैलेंद्र कर,संकर्खण मिश्रा, कमलेश बारीक, तेजराम प्रधान, नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, लोकनाथ खुंटे, विजय पटेल, उद्दव पटेल, राकेश प्रधान व कर परिवार के परिजन उपस्थित रहे।